27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी समेत दो बच्चे झुलसे, एक बच्चे की मौत

मसौढ़ी : पीपरा थाना के डेहरी गांव में बीते बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव होने से आग लग गयी. जिसमें पति-पत्नी समेत उनके दो छोटे-छोटे बच्चे झुलस गये. उपचार के दौरान गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों […]

मसौढ़ी : पीपरा थाना के डेहरी गांव में बीते बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव होने से आग लग गयी. जिसमें पति-पत्नी समेत उनके दो छोटे-छोटे बच्चे झुलस गये. उपचार के दौरान गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी.

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया. डेहरी निवासी प्रमोद कुमार प्रिंस कुमार (8) और कृष कुमार (5) को पढ़ा रहे थे. पत्नी रेखा देवी खाना बना रही थी. रेखा देवी गैस चूल्हे को जलाने का प्रयास किया लेकिन चूल्हा नहीं जला.
उसने पति को किचेन में बुलाया पति के साथ उसके दोनों बच्चे भी आ गये. बताया जाता है कि प्रमोद जैसे ही माचिस की तिल्ली जलायी पूरे किचेन में आग फैल गयी. पति-पत्नी अपने बच्चों को किसी तरह लेकर बाहर निकले, लेकिन इसके पहले चारों झुलस चुके थे. जिसमें पांच वर्षीय कृष कुमार की स्थिति ज्यादा खराब थी.
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जुलसे कृष को पटना एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, वहीं प्रमोद व उसकी पत्नी रेखा एवं उसके एक बच्चे को गांव में स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान कृष की मौत हो गयी. हालांकि प्रमोद व पत्नी रेखा के साथ एक अन्य बच्चा प्रिंस कुमार की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
पइन में डूबने से दो लोगों की गयी जान
मसौढ़ी. नुरूदीनपुर के समीप गुरुवार की देर शाम शौच करने गये एक अधेड़ की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक जीतन मांझी नुरूदीनपुर का रहने वाला था. परिजनों ने बताया मृतक गुरुवार की देर शाम पइन की तरफ शौच करने गया था.
काफी समय बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो उसे खोजने के लिए कुछ लोग पइन की तरफ गये. जहां उसका शव पानी में मिला. इधर गौरीचक के सोनाचक गांव में भी चार दिन से लापता 55 वर्षीय व्यक्ति जोगेश्वर मांझी का पइन से शव बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें