23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास, जख्मी

रतनी : शकुराबाद -कुर्था मुख्य मार्ग स्थित धरमपुर मोड़ के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि घटना को अंजाम देने में अपराधी असफल रहे. घायल सीएसपी संचालक सह महदीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार राय […]

रतनी : शकुराबाद -कुर्था मुख्य मार्ग स्थित धरमपुर मोड़ के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि घटना को अंजाम देने में अपराधी असफल रहे. घायल सीएसपी संचालक सह महदीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार राय उर्फ लालू को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद भेजा गया.

वहां उसका इलाज कराया गया. इधर, सीएसपी संचालक को घायल करने के बाद शोर-शराबे व पीछे से एक ऑटो आ जाने के कारण अपराधी घबरा गये और बाइक स्टार्ट कर पीछे की ओर भागने लगे. इसी दौरान महज कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक की चेन उतर गयी, जिसके बाद अपराधी पैदल भागने लगे.
इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ चारों तरफ से जुट गयी. अपराधियों को भागते देख ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और खदेड़कर हसनपुरा भट्ठे के पास से दोनों अपराधियों को धर दबोचा व जमकर पिटाई करने लगे. इसमें दोनों अपराधी घायल हो गये. इसी बीच घटना की सूचना थाने को दी गयी.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआइ सत्यनारायण साहू व हीरा पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से उक्त दोनों अपराधियों को छुड़ाने लगे. इसके बाद भीड़ पुलिस पर ही टूट पड़ी. इसमें पुलिसकर्मी घायल होते हुए दोनों अपराधियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाने लगे. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर रोड़ेबाजी की. पुलिस किसी तरह वहां से अपराधी को लेकर थाने आयी.
घायल दोनों अपराधी पटना के नौबतपुर के निवासी : इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पर भी पहुंच कर हंगामा मचाते हुए अपराधी को सौंपने की जिद करने लगे. इसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गयी. घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, परसबिगहा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ थाने पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.
पुलिस लाइन से फोर्स थाने पहुंची और आक्रोशित लोगों को खदेड़ दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर घायल सीएसपी संचालक को देखने शकुराबाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गयी. इस भीड़ को भी पुलिस ने नियंत्रित किया.
घायल दोनों अपराधी सह पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोवायचक गांव निवासी विकास कुमार व नौबतपुर थाना क्षेत्र के पीपलावा निवासी संजीत कुमार को एसपी अपने साथ ले गये और जहानाबाद सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया. इधर घायल पुलिसकर्मी का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया. जिन पुलिसकर्मियों का इलाज हुआ है, उनमें एएसआइ सत्यनारायण साहू व हीरा पासवान शामिल हैं.
वहीं थानाध्यक्ष को हल्की चोटें आने कारण उनका इलाज नहीं कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को सीएसपी संचालक पीएनबी रतनी से 11 बजे के आसपास 96 हजार रुपये कैश लेकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र शकुराबाद आ रहा था, तभी एफजेड बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर धरमपुर मोड़ के समीप सीएसपी संचालक को रुकवाया और बाइक से चाबी छीन ली. इसके बाद अपराधी और संचालक के बीच हाथापाई होने लगी.
इसी बीच एक अपराधकर्मी ने पीछे से दो फायर किया, लेकिन दोनों गोली मिस कर गयी. इसके बाद अपराधी ने पिस्टल के बट से मारकर संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनने लगे. इसी बीच पीछे से ऑटो आ जाने के कारण चोर -चोर का हल्ला किया. इसके बाद अपराधी ऑटो रुकते ही घबराकर भागने लगे जिसके कारण संचालक से बैग छीनने में अपराधी कामयाब नहीं हो सके.
वहीं अगल-बगल के ग्रामीण जुटने के कारण दोनों अपराधी भागने में सफल नहीं हो सके और ग्रामीणों के चंगुल में फंस गये. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इधर, पूछे जाने पर एसपी मनीष ने बताया कि सीएसपी संचालक से अपराधियों ने लूटपाट करने का प्रयास किया था. इसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें