जहानाबाद सदर : एसडीओ निवेदिता कुमारी मंगलवार को हुई बारिश के बाद रेलवे अंडरपास का नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीओ के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे पुल के समीप हो रहे जलजमाव को देखा एवं रेलवे पुल के नीचे बनी सड़क पर गड्ढे को भी देखा.
Advertisement
अंडरपास के लिए बन रहे मार्ग को हर हाल में दो दिनों में करें पूरा : एसडीओ
जहानाबाद सदर : एसडीओ निवेदिता कुमारी मंगलवार को हुई बारिश के बाद रेलवे अंडरपास का नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीओ के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे पुल के समीप हो रहे जलजमाव को देखा एवं रेलवे पुल के नीचे बनी सड़क पर गड्ढे को भी देखा. इसके बाद उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता […]
इसके बाद उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता को अतिरिक्त अंडरपास के लिए बन रहे मार्ग को दो दिनों के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही काम करने के दौरान बैरियर लगाकर काम करने को कहा. जिससे काम करने के दौरान लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो तथा कोई घटना न घट सके.
एसडीओ ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को रेलवे पुल के नीचे बने गड्ढा को समतल कराकर ढलाई कराने का निर्देश दिया ताकि वाहनों के आवागमन सही ढंग से हो सके. जलजमाव होने पर पंपसेट के सहारे जल निकासी की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि तीन दिनों के अंदर रेलवे पुल की समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा. इस मौके पर नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ संजय अहमद, एनएच के कार्यपालक अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement