जहानाबाद : बीते दिनों अपराधियों के द्वारा गोली मारे गये व्यवसायी के पिता व उनके परिजनों से जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद आकर पिंटू केशरी के पिता से मिले. सांसद ने कहा कि जैसे ही घटना के दिन हमें सूचना मिली तुरंत पुलिस अधीक्षक से बात कर कार्रवाई करने को कहा व घटना पर दुख जताया.
सांसद ने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हों कानून के हाथ से बच नहीं सकता. सांसद ने घायल व्यवसायी के घर से ही प्रदेश के आला अधिकारियों से बात करके कार्रवाई करने को कहा. सांसद ने जहानाबाद आने के पूर्व पटना में घायल व्यवसायी पिंटू केशरी से पारस हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की.
इसके बाद सट्टी मोड़ के संतोष गुप्ता के पुत्र चंकी जिसकी नवादा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन जी, भाजपा नेता अनिल ठाकुर, अजय गुप्ता, रवि चंद्रवंशी, राम सहाय कानू, कक्कु जी, आनंद केशरी, रामजी हलवाई, रंजीत गुप्ता, वार्ड पार्षद राजू गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, संजय गुप्ता , विजय साव, मुकेश भारद्वाज आदि मौजूद थे.