28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरता के लिए हमेशा याद रहेंगे महाराणा

हाजीपुर : अदम्य साहस और वीरता के लिए महाराणा प्रताप हमेशा याद किये जायेंगे. राष्ट्रीय स्वाभिमान और सम्मान के लिये उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती के अवसर पर ये बातें कही गयीं. गुरुवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर उनकी जयंती मनायी गयी. राष्ट्रीय राजपत महासभा […]

हाजीपुर : अदम्य साहस और वीरता के लिए महाराणा प्रताप हमेशा याद किये जायेंगे. राष्ट्रीय स्वाभिमान और सम्मान के लिये उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती के अवसर पर ये बातें कही गयीं.

गुरुवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर उनकी जयंती मनायी गयी. राष्ट्रीय राजपत महासभा के तत्वावधान में नगर के हथसारगंज स्थित बासकित सिंह उत्सव हॉल में स्वाभिमान दिवस के रूप में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी.
उनके चित्र पर माल्यार्पण करने क बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि महाराणा ने वर्षों तक घास की रोटियां खाना मंजूर किया, लेकिन मुगल शासकों के आगे घुटने नहीं टेके.
उनके संघर्ष मे भामा शाह के योगदान और वफादार घोड़ा चेतक की भूमिका को भी याद किया गया. महाराणा प्रताप के जन्मदिन को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित करने की सरकार से मांग की गयी.
कार्यक्रम में संगठन के जिला उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, अधिवक्ता शशिभूषण सिंह, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, ईं चंद्रभूषण सिंह, दिवाकर सिंह, रामएकबाल सिंह, निशु सिंह, डॉ शिवम सिंह, संतोष सिंह, चंद्रमोहन सिंह, अमर सिंह राठौर, चंदन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना सिंह ने की. संचालन प्रभात रंजन सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अशोक सिंह ने किया.
उधर नगर के हेला बाजार स्थित महाप्रभु जी की बैठक परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह विकास संस्थान के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संस्थान के सचिव अजय सिंह ने उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला.
मौके पर राणा सिंह, डॉ राजेश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, मनोज सिंह, रमेश सिंह, डॉ सोनू कुमार, राजीव कुमार आदि ने विचार रखे.अखिल भारती विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी.
स्थानीय नवीन सिनेमा रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख शुभम सिंह ने की. कार्यक्रम में अभाविप के जिला प्रमुख मनोज कुमार, नगर मंत्री रविरंजन मिश्रा, विशाल गुप्ता, अंकित कुमार, गुड्डू कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार, राहुल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जयंती के अवसर पर लालगंज में महाराणा प्रताप चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. राष्ट्रीय राजपूत महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह ने की. संचालन प्रेम सिंह डब्लू ने किया. मौके पर सुरेश सिंह, संजय सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें