बिदुपुर : थाना क्षेत्र के अमेर पंचायत के कर्मोंपुर नयाटोला गांव में बीती रात अचानक लगी आग के कारण दो घर जलकर राख हो गये. देर रात होने के कारण आसपास के लोगों जब तक जुटे तब तक घर के साथ-साथ घर का सारा सामान जल गया.
Advertisement
अगलगी में दो घर जले, लाखों की क्षति
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के अमेर पंचायत के कर्मोंपुर नयाटोला गांव में बीती रात अचानक लगी आग के कारण दो घर जलकर राख हो गये. देर रात होने के कारण आसपास के लोगों जब तक जुटे तब तक घर के साथ-साथ घर का सारा सामान जल गया. हालांकि आग की सूचना मिलते ही प्रखंड मुख्यालय […]
हालांकि आग की सूचना मिलते ही प्रखंड मुख्यालय से दमकल को भेजा गया. दमकल गाड़ी के पहुंचने पर ही आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. नहीं तो आसपास के दर्जनों घर जलकर नष्ट हो जाते.
आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया. आग लगने से आसपास के घरों में अफरातफरी मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से कर्मोंपुर नयाटोला निवासी रणधीर कुमार सिंह एवं सुरेश सिंह के खपरैल घर पूरी तरह आग के चपेट में आने से जल कर राख हो गये.
जिसके कारण घरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह बीजेपी मंडल पश्चिमी टिंकज कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर अगलगी पीड़ितों को सांत्वना दी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है. अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगलगी कि घटना की सूचना मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement