जहानाबाद : गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेडों पर चादर नहीं देख व कर्मियों की अनुपस्थिति देख सिविल सर्जन ने जमकर फटकार लगायी और अस्पताल प्रबंधक को व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
Advertisement
बेड पर चादर नहीं देख सीएस ने कर्मियों को लगायी फटकार
जहानाबाद : गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेडों पर चादर नहीं देख व कर्मियों की अनुपस्थिति देख सिविल सर्जन ने जमकर फटकार लगायी और अस्पताल प्रबंधक को व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब वे […]
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब वे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे तो देखा किसी बेड पर चादर नहीं बिछा था. कर्मियों की खोज की गयी तो कोई कर्मी भी नहीं मिला.
ऐसे में वे फटकार लगाते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा. सीएस ने कहा कि एक माह के अंदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करा दी जायेगी. परिवर्तन नजर आने लगेगा. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी. इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्र, ओपीडी, नशामुक्ति केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया.
जब वे अल्ट्रासाउंड केंद्र में पहुंचे तो उन्हें वहां महिलाओं ने बताया की जिनके द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जाता है वे चिकित्सक नहीं हैं. यह सुनते ही सीएस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात कही. हालांकि सीएस के केंद्र में पहुंचते ही उक्त व्यक्ति वहां से खिसक गया. निरीक्षण के क्रम में ही डॉ राधाकृष्ण वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जाता है.
जब सीएस ओपीडी में निरीक्षण कर रहे थे. उस दौरान उन्हें बताया गया कि डॉ राधाकृष्ण की ड्यूटी ओपीडी में है. ऐसे में उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति दो स्थानों पर ड्यूटी कैसे कर सकता है. सीएस ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को ड्रेस में रहने को कहा.
निरीक्षण के बाद सीएस ने कहा कि अस्पताल में कई कमियां हैं, जिसे शीघ्र ही दूर कराया जायेगा. एक माह के अंदर व्यवस्था को ठीक करा दिया जायेगा. इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय प्रताप, निवर्तमान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ बीके झा, डीपीएम अनवर आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement