Advertisement
”जग में सुंदर हैं दो नाम, कृष्ण कहो या राम…”
महनार : ‘जग में सुंदर है दो नाम, कृष्ण कहो या राम…” श्याम तेरी वंशी जैसे एक से एक अनूप जलोटा के गाये हुए भजन रमेश प्रजापति द्वारा प्रस्तुत की गयी तो लोग झूम उठे. शक्ल सूरत के साथ-साथ भजन की गायिकी में अनूप जलोटा की तरह दिखने व प्रस्तुति करने वाले रमेश प्रजापति महनार […]
महनार : ‘जग में सुंदर है दो नाम, कृष्ण कहो या राम…” श्याम तेरी वंशी जैसे एक से एक अनूप जलोटा के गाये हुए भजन रमेश प्रजापति द्वारा प्रस्तुत की गयी तो लोग झूम उठे.
शक्ल सूरत के साथ-साथ भजन की गायिकी में अनूप जलोटा की तरह दिखने व प्रस्तुति करने वाले रमेश प्रजापति महनार के बारहगवां स्थित नारायणपुर देढ़पुरा में 14 मार्च तक चलने वाले श्री श्री 108 महारुद्र महायज्ञ के मंच से गाया तो दूर-दूर तक के गांवों से स्रोताओं की भीड़ जुट रही.
उन्होंने गुरुवार की रात गीत संगीत की जो सरिता बहाई तो संगीत प्रेमी देर रात तक उसमें गोते लगाते रहे. रमेश प्रजापति कोटा (राजस्थान) के रहने वाले हैं. वह भजन सम्राट अनूप जलोटा के शिष्य हैं और उन्हीं की तरह गाते हैं. उन्होंने भजनों व फिल्म संगीत की दर्जनों प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया.
राजस्थान के लोकगायन ‘मांड’ के गायक रमेश राणे ने ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ गाकर लोगों को वशीभूत कर लिया. वहीं उज्जैन के तबला वादक अशोक के वादन ने वातावरण मे रस घोल दिया. उनकी प्रस्तुति को मलयम कुमार मंगलम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय कुमार राय, युवा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, राजद नेता अरविंद राय समेत अन्य लोगों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement