जहानाबाद : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने व्यापक अभियान की शुरुआत की है. बुधवार को डीएम आवास से 1 नंबर चौकी तक सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी सैकड़ों दुकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन अस्थायी रूप से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदार सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया.
Advertisement
पांच घंटे अभियान चला 100 से अधिक दुकानें हटायीं
जहानाबाद : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने व्यापक अभियान की शुरुआत की है. बुधवार को डीएम आवास से 1 नंबर चौकी तक सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी सैकड़ों दुकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन अस्थायी रूप से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदार सब्जी विक्रेताओं […]
यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर एसडीओ निवेदिता कुमारी के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा प्रारंभ की गयी है. सुबह होते ही प्रशासनिक पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एनएच 83 पर से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जेसीबी मशीन से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. लगभग पांच घंटे तक चले अभियान के दौरान सड़क किनारे से गुमटी, झोंपड़ी, ठेला आदि को हटाया गया. कई सामानों को भी जब्त कर लिया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर मालवाहक वाहन खड़ा करने वालों को हटाया गया और चेतावनी दी गयी कि दुबारा सड़क का पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करने पर वाहन जब्त कर लिया जायेगा. इस दौरान एनएच पर दुकानों के सामने किये गये स्थायी अतिक्रमण को भी तोड़ा गया. इस दौरान शहर के एनएच 83 से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ निवेदिता कुमारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ सुनील कुमार शाह, नगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता सी राजन समेत टीम के सदस्य मौजूद रहे.
बोलीं एसडीओ
फुटपाथ दुकानदारों के लिए पूर्व में वेंडिंग जोन में जगह आवंटित की गयी है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि वेंडिंग जोन के अलावा पुन: सड़कों पर दूसरी दुकान खोलकर बैठ जा रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकान लगाने के लिए कहा गया है. यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा और मुहिम का व्यापक असर होने तक मॉनीटरिंग भी की जाती रहेगी.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement