जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हाल्ट के समीप इरकी गांव के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक इरकी निवासी छोटे रविदास है.
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने बताया कि सोमवार की देर रात ट्रेन से गिरने के कारण छोटे रविदास की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वह गया से अपने घर आ रहा था. ट्रेन जैसे ही इरकी गांव के समीप थोड़ा स्लो हुआ तो वह ट्रेन से उतरने लगा, इसी दौरान गिर पड़ा, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.