जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद स्टेशन से शनिवार की दोपहर में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर से एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया नकली दारोगा का नाम सुनील कुमार है. वह जहानाबाद के पाली थाना अंतर्गत सैदाबाद गांव का निवासी बताया जा रहा है. मौका पाकर उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गया. इस दौरान स्टेशन परिसर से पुलिस का स्टीकर लगा उस नयी स्कॉर्पियो को भी जब्त की गयी है, जिस पर सवार होकर वह आया था. उसके पास से एएसआई का एक फर्जी पहचान-पत्र, नकली पिस्तौल, पिस्तौल का कवर, ब्लैंक चेक और 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों के कई सर्टिफिकेट्स भी जब्त की गयी है जिसकी जांच की जा रही है.
छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, रेल थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती, एएसआई सुनील कुमार सिंह और हवलदार मृत्युंजय कुमार शामिल थे. पुलिस कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पुलिस पदाधिकारी बनकर स्टेशन परिसर में आता है और लोगों पर धौंस जमाता है. पार्किंग प्लेस के पास पुलिस का स्टीकर लगा स्कॉर्पियो को देख अधिकारियों को उसके आने की सूचना मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अधिकारियों ने घेराबंदी की. फर्जी दारोगा स्थिति को भांपते हुए भागने की कोशिश की जिसे रेल पुलिस कर्मियों ने खदेड़कर धर दबोचा. उसने कमर में कवर के साथ नकली पिस्तौल रखा था जिसे जब्त किया गया. गाड़ी की तलाशी के दौरान अन्य सामान जप्त कर उसे थाना लाया गया. जब्त किये गये पहचान-पत्र पर सुनील कुमार, पिता द्वारिका पांडेय, तारेगनाडीह अंकित है. पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.