काको (जहानाबाद) : नोनही टोला केशोपुर गांव में मंगलवार की देर रात पति ने गर्भवती पत्नी संजूको गोली मार दी, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
गांव के गणेश महतो ने बेटी की शादी पटना जिले के मसौढ़ी के कादिरगंज थाना क्षेत्र के डेवां गांव निवासी गौतम के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गयी और मामला अदालत तक पहुंच गया. फिलहाल जहानाबाद परिवार कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.