जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत नवादा गांव निवासी 25 वर्षीया महिला के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में महिला थाने में पीड़िता के बयान पर गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला थानाध्यक्ष कुंती कुमारी ने सोमवार को बताया कि घटना तीन-चार दिन पूर्व की है. पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है.
आरोपित फरार है. गिरफ्तारी के लिए उसके कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.घटना के संबंध में बताया गया है कि महिला के पति एवं परिवार के अन्य लोग पूजा करने के लिए वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर में गये हुये थे. महिला घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठा आरोपित ने घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.जब उसके परिवार वाले पूजा कर लौटे तो उक्त महिला ने आपबीती परिजनों को सुनायी. घटना के एक दिन के बाद से ही आरोपित गांव में नहीं दिख रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति और आरोपित के बीच बातचीत हुआ करती थी. आरोपित उसके घर के आसपास मंडराते रहता था. जब परिवार के लोग पूजा करने निकले तो उसने महिला को अकेली पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.