जहानाबाद @ अश्विनी कुमार
आजादी के 72वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त, 2018 को स्थानीय ‘एक रोटी’ टीम ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. यात्रा में जहानाबाद के सभी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों के छात्र भी शामिल हुए. देशभक्ति धुनों पर 14 अगस्त की सुबह हजारों लोगों ने जब करीब एक किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर आगे बढ़े, तब पूरा वातावरण देशभक्ति में डूब चुका था. यह बिहार के इतिहास का सबसे लंबा झंडा बताया जा रहा है.
तिरंगा यात्रा जिला पदाधिकारी आवास से शुरू होते हुए गांधी मैदान तक गयी. गांधी मैदान स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जहानाबाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक मनीष, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी, सांसद अरुण कुमार, विधायक कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव, जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा सहित अन्य पार्टियों के जिलाध्यक्ष व अन्य लोग शामिल हुए. इस मौके पर पूरा शहर आजादी के जश्न में डूब चुका था.
गांधी मैदान पहुंचने के बाद, संसद अरुण कुमार, जहानाबाद विधायक सुदय यादव सहित कई लोगों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. तिरंगा यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन को लेकर ‘एक रोटी’ टीम के सदस्य काफी दिनों से लगे हुए थे. मालूम हो कि पिछले 26 जनवरी, 2016 से ही ‘एक रोटी’ टीम हर गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर कुछ-ना-कुछ अलग करती आयी है. आज से पहले भी दो बार तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है. आज का भी यह आयोजन जिले में एकता, सौहार्द एवं देशभक्ति की भावना जगाने का एक बेहतरीन प्रयास है.