जहानाबाद नगर : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में पांच अप्रैल को हुई एक युवक की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली. इस हत्या में शामिल हत्यारे को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया. प्रेमिका के चक्कर में हत्यारे ने अपने ही जिगरी दोस्त को पेट में पेचकश घोंप कर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार हत्यारा लाखापुर निवासी हलकोरी यादव का पुत्र जितेंद्र कुमार है. जबकि हत्या में उसका सहयोग करने वाला वीरेंद्र यादव का पुत्र संजीत कुमार की भी गिरफ्तारी हुआ है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारे को उसके एक अन्य सहयोगी के साथ कोर्ट हाल्ट स्थित रेलवे गुमटी के समीप से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पांच अप्रैल 2018 को परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर निवासी रामा शंकर साव को फोन कर बुलाया गया था.
घर से निकलने के बाद सात अप्रैल को उसकी लाश गेहूं के खेत में मिली थी. इस मामले में मृतक के भाई उमाशंकर साव द्वारा परसबिगहा थाना कांड संख्या 53/18 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था. पुलिस अनुसंधान में यह पता चला कि मृतक के मोबाइल पर सबसे अंतिम कॉल जिस नंबर से आया था वह नंबर जितेंद्र का था. पुलिस उस नंबर के ऑनर को ढूंढ़ने में लगी थी,
लेकिन हत्या के बाद से ही वह नंबर लगातार बंद आ रहा था. पुलिस द्वारा उस नंबर का कैफ निकाला गया तो पता चला कि वह जितेंद्र कुमार के नाम से है. जितेंद्र हत्या के अगले दिन से ही फरार हो गया था. पुलिस उसकी टोह में लगी थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई. पूछताछ में जितेंद्र ने अपने आरोप को स्वीकार करते हुए इस हत्या में शामिल गांव के ही सोनू कुमार तथा संजीव कुमार का नाम बताया जिसके बाद संजीव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनू को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है. प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान संजीव कुमार तथा परसबिगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल थे.