15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : पइन की जमीन पर अवैध रूप से बने 11 मकान किये जायेंगे ध्वस्त

शहर के ऊंटा मदारपुर मुहल्ले में पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम गुरुवार से शुरू किया गया.

जहानाबाद. शहर के ऊंटा मदारपुर मुहल्ले में पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम गुरुवार से शुरू किया गया. यह अभियान अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम की देखरेख में चलाया जा रहा है और इसमें मजदूरों की मदद से मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है, क्योंकि क्षेत्र में इतनी घनी आबादी है कि जेसीबी मशीन नहीं पहुंच सकती. अंचल अधिकारी ने बताया कि गैरमजरूआ पइन की जमीन पर 11 लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर मकान बना लिये थे. जिला प्रशासन ने पहले ही इन लोगों को नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने अपने अतिक्रमण को हटाने में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद प्रशासन ने हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में यह अभियान शुरू किया. सीओ ने बताया कि पिछले साल अप्रैल, 2025 में भी इस इलाके से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया. इस बार प्रशासन ने इसे पूरी गंभीरता से लिया है और अभियान तब तक चलेगा जब तक सभी 11 अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया नहीं जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि अभियान के दौरान किसी भी विवाद को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी की गयी है. हर मकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया क्रमबद्ध और सावधानीपूर्वक की जा रही है, ताकि आसपास के लोगों और राहगीरों को कोई परेशानी न हो. जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पारदर्शिता और नियमों के अनुसार की जा रही है और किसी भी स्तर पर नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक अवरोध न डालें. यह अभियान शहर के उन इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और गैरकानूनी कब्जों को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel