रतनी : वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप ऑटो पलटने से उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के राम निवास कुमार, वंदना कुमारी, रजनी कुमारी व शकुराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव के नारायण तिवारी व कन्हैया कुमार शामिल हैं.
सभी घायलों काे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त ऑटो जहानाबाद से सवारी लेकर शकुराबाद आ रहा था.सिकरिया गांव के समीप साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ऑटो को जब्त कर लिया.