21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी मंदिरों में बह रही आस्था की बयार

आस्था. भक्तिमय हुआ शहर, प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ परा : नवरात्र में हर तरफ श्रद्धा व भक्ति की बयार बह रही है. पंडालों में प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्ति गीतों से शहर का कोना-कोना गुंजित हो रहा है. उत्साह व उमंग का अद्भुत नजारा देखने […]

आस्था. भक्तिमय हुआ शहर, प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

परा : नवरात्र में हर तरफ श्रद्धा व भक्ति की बयार बह रही है. पंडालों में प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्ति गीतों से शहर का कोना-कोना गुंजित हो रहा है. उत्साह व उमंग का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. शहर के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक बने पंडालों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से मन रोमांचित हो रहा है. नवरात्र के आठवें दिन भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी. माता को फल, मिठाई व खीर का भोग लगाया गया.
महाअष्टमी के दिन विशेष आरती की गयी. शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों में मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. सुबह से पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आयी. तेलपा, गांधी चौक, सलेमपुर, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, भगवान बाजार, कटरा, काठ देवी, कोट देवी, गुदरी देवी स्थान, श्याम चक आदि जगहों पर भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं कई जगहों पर पूजा समितियों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ : दुर्गापूजा के मेले में शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों व प्रतिमाओं के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के अवसर पर कई जगहों पर पंडाल व देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी है. शहर के गांधी चौक व नगरपालिका चौक पर मेला भी लगा है. छोटे बच्चे मेला में लगे झूले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. तेलपा से लेकर श्याम चक तक फुटपाथ पर सैकड़ों खिलौने व फास्ट फूड की दुकानें लगायी गयी हैं. शाम छह बजते ही शहर में भीड़ बढ़
जा रही है.
सेल्फी का बढ़ा क्रेज : पूजा पंडालों व प्रतिमाओं के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने की होड़ मची है. युवाओं में सेल्फी का क्रेज देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर पूजा की तस्वीर पोस्ट करने की होड़ मची है. शहर के रामराज चौक पर संध्या छह बजे से दस बजे तक चल रही रामलीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है.
शराबबंदी पर बना कार्टून बना आकर्षण का केंद्र
शहर के कटरा बारादरी में स्थानीय पूजा समिति द्वारा शराबबंदी अभियान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता कार्टून लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. शराबबंदी के नुकसान व फायदों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया है. वहीं पंकज सिनेमा से बुटनबाड़ी जाने वाली सड़क में भी भारतीय सेना के पराक्रम को दर्शाता एक कार्टून बनाया गया है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया है. गांधी चौक पर भगवान शंकर को जल समर्पित करते देवी-देवता, कैलाश पर्वत और बाबा बर्फानी आकर्षण का केंद्र हैं. वहीं बुट्टी मोड़ पर विशालकाय सुरसा व मौना साढ़ा रोड में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया लाइव शो काफी पसंद किया जा रहा है.
आज होगी कन्यापूजा
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ कुंवारी भोज का आयोजन किया जायेगा. माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर-सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृद्धि का वरदान देती हैं. नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में पूजने के बाद ही नवरात्र व्रत पूरा होता है. अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें भोग लगाकर दक्षिणा देने मात्र से ही मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
नवमी व दशमी को होंगे कई आयोजन
नवमी के दिन संध्या में गांधी चौक पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कालीबाड़ी में नवमी को संध्या में होगी विशेष आरती
रामराज्य चौक पर संध्या छह से दस के बीच आयोजित होगी रामलीला
विजयादशमी के दिन राजेंद्र स्टेडियम में संध्या चार बजे से होगा रावण दहन कार्यक्रम
भक्तिमय कार्यक्रम में सराबोर हुए दर्शक : दिघवारा. नगर के बस स्टैंड अवस्थित आर्य मंडल क्लब नेहरू पुस्तकालय परिसर में नवरात्र की सप्तमी तिथि को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता से हर किसी को भक्तिमय रस में सराबोर कर दिया. कार्यक्रम में भक्त प्रह्लाद,श्रवण कुमार व राम भक्त हनुमान सरीखे लघु नाटिकाओं में कलाकारों ने दर्शकों को भक्ति रस में खूब झुमाया.
इसके अलावे एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों पर भाव नृत्य का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया.दुर्गा का रूप धरी संगीत शिक्षिका प्रियंका सिंह ने जैसे ही महिषासुर का वध किया तो मां दुर्गा की जय जैसे जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा.शिव का रूप धरे महेश स्वर्णकार ने भी अपनी अभिनय क्षमता से सबों की तालियां बटोरी.इसके अलावे अक्षित उज्जैन,अनुष्का,आकांक्षा उज्जैन, कृति, अफजल, अजित,अशोक सुमन, त्रिपुरारी, रामबाबू, वैष्णवी, सरकार शरण, अजित, आदित्य, अपूर्वा आदि कलाकारों ने भी देर रात तक दर्शकों को भक्ति रस में डूबोने की हरसंभव कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें