खैरा. प्रखंड स्थित बड़ीबाग-खैरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजीव सिंह के रूप में की गयी है, जो मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, राजीव सिंह बीते चार दिनों से अपने ससुराल खैरा थाना क्षेत्र के ही चौहानडीह गांव आया हुआ था. सोमवार को किसी काम से बाइक से जा रहे थे तभी गोपालपुर के समीप तेज गति से आ रहे ईंट लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. घटना में राजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को खैरा अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद राजीव सिंह को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही ससुराल और पैतृक गांव में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर छानबीन में जुट गयी. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता संतान था. घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर खैरा बीडीओ शेखर सुमन मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क पर आवागमन बहाल किया जा सका. ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग से ट्रैक्टर अनियंत्रित रफ्तार में परिचालन किया जाता है, इस कारण अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है. लोगों ने इस मार्ग से ट्रैक्टर परिचालन पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

