खैरा. अंचल क्षेत्र में परिमार्जन के बदले घूस लेते हुए राजस्व कर्मी की गिरफ्तारी के बाद अब स्थानीय लोगों को अपने काम में दिक्कत आने लगी है. विभाग के द्वारा किसी अन्य राजस्व कर्मी को प्रभार नहीं दिए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपने काम करवाने को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे तो रहे हैं, पर उनका काम नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को बीते 20 फरवरी को ही निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. आशीष कुमार ने परिमार्जन करने के बदले 60 हजार रुपए घूस की मांग की थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. आशीष कुमार के पास खैरा, केंडीह और गोपालपुर पंचायत का प्रभार था. तब से करीब दो सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी अब तक किसी अन्य राजस्व कर्मचारी को इन तीनों पंचायत का प्रभार नहीं दिए जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी आ रही है. प्रतिदिन लोग अपने काम के लिए अंचल कार्यालय घूम रहे हैं. खैरा पंचायत के पूर्णा खैरा निवासी गोपी कुमार मांझी, श्रीराम दास, कुंदन कुमार मांझी सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन करना है और इसमें केवल दो दिन का समय शेष रह गया है. परंतु अब तक किसी राजस्व कर्मचारी को प्रभार नहीं दिया आने के कारण हमारा कागजात ही तैयार नहीं हो सका है. ऐसे में हम सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्दी ही अगर किसी को इन पंचायत का प्रभार नहीं दिया गया तब हमारे लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने किसी नए राजस्व कर्मी को इन पंचायत का प्रभार दिए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है