गिद्धौर . मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक से जमुई की ओर जाने वाले मार्ग पर नाली का पानी लगातार सड़क पर बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे न केवल यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है, बल्कि बदबू और सड़ांध से स्थानीय लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है. गंदे पानी के जमा होने से सड़क की स्थिति भी बिगड़ रही है और संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी है, लेकिन इसे लेकर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. मुख्य मार्ग के किनारे रहे दुकानदार अजीत ठाकुर, सालो ठाकुर, पंकज पंडित, धर्मवीर सिंह, मुकेश कुमार, बसंत वर्णवाल, श्रवण रावत, बबलू साह, रंजन वर्णवाल, राहुल कुमार सहित अन्य ने बताया कि नाली जाम रहने के कारण गंदा पानी सीधे सड़क पर फैल जाता है. इससे ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते और व्यापार पर असर पड़ रहा है. दुकानदारों ने यह भी कहा कि इस मार्ग से होकर नित्य अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन सड़क पर बहते गंदे पानी की ओर ध्यान नहीं जाता है. लोगों ने प्रशासन से नाले की सफाई और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

