10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह को आठ पैक्सों में होगा मतदान

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार, चकाई प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी ने गति पकड़ ली है.

चंद्रमंडीह . बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार, चकाई प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी ने गति पकड़ ली है. इसके तहत प्रखंड के आठ पैक्सों में अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के चयन के लिए आगामी छह फरवरी को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 7,856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष आनंद ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 21 और 22 जनवरी को होगी. इसके बाद 24 और 27 जनवरी को स्क्रूटनी की जायेगी. मतदान छह फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. मतगणना मतदान के तुरंत बाद अर्थात 6 फरवरी को ही संपन्न कराई जायेगी. बीडीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव हमारी प्राथमिकता है. इस बार मतदान केंद्रों का चयन 2021 के पैक्स चुनाव के आधार पर ही किया गया है. प्रखंड की पूरी टीम एकजुट होकर एक बेहतर और भयमुक्त वातावरण में इस चुनाव को सफल बनाने के लिए संकल्पित है। इस बार प्रखंड के कल्याणपुर, घुटवे, चोफ़ला, बरमोरिया, बामदह, बोगी, रामचंद्रडीह और सरौन पैक्स के लिए चुनाव होना है. इधर चुनाव के तारीख की घोषणा के साथ ही चकाई में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. सभी संभावित उम्मीदवारों की गतिविधियां अपने अपने क्षेत्र के तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel