जमुई . डीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को समाहरणालय से श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम तक भव्य स्वीप तिरंगा यात्रा निकाली गयी. करीब एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने तिरंगा थामकर भाग लिया. “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. डीएम ने इसे देशभक्ति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने का प्रयास बताते हुए लोगों से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में सहयोग और सुपात्रों को मतदाता बनने की अपील की. यात्रा में महात्मा गांधी और उनके तीन बंदरों का प्रदर्शन भी हुआ. एसपी विश्वजीत दयाल ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए देश की संप्रभुता बनाये रखने का संकल्प दोहराया. जिले के सभी प्रखंडों में भी तिरंगा यात्रा उत्साहपूर्वक आयोजित की गयी. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों, स्काउट-गाइड और बड़ी संख्या में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

