20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान और देश को बचाने के लिए मतदान करें : तेजस्वी

241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शमशाद आलम के पक्ष में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

जमुई. 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शमशाद आलम के पक्ष में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यालय स्थित श्रीकृष्णा सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने लोगों से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने कि अपील की. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू, सभी मुसलमान भाई संविधान और देश को बचाने के लिए वोट करें. अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सारी व्यवस्था बिहार में की जाएगी. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या जीत की माला प्रत्याशी शमशाद आलम को पहना दी जाये, तो जनता ने एक स्वर में समर्थन किया. इसके बाद शमशाद आलम को माला पहनाकर तेजस्वी यादव अगली सभा के लिए रवाना हो गए. इससे पूर्व राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी सभा को संबोधित किया तथा जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनाएं. इससे पूर्व तेजस्वी के मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और डी एरिया में घुस गये. डी एरिया में घुसकर अधिकतर लोग मोबाइल से तेजस्वी का वीडियो बनाने लगे और समर्थन में झंडा लहराते हुए नारा लगाते रहे. मंच पर राजद नेता विजय प्रकाश, महागठबंधन के नेता आइपी गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष डाॅ त्रिवेणी यादव, मुरारी राम, गोपाल गुप्ता समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel