10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : जमीन विवाद में खूब चली लाठियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कई लोग हुए घायल, दर्ज की गयी प्राथमिकी

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के खरगौर पुतेरिया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया. जमकर पथराव भी किया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से लोग एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. मामला शुक्रवार का है. बताया जाता है कि गांव में सड़क को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान लोगों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को पंचायत की जा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. इस घटना में एक पक्ष के सुमित मिस्त्री, सचिन कुमार सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा सदर थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है. आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक सड़क पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. उनके द्वारा सड़क के बीच में पिलर गाड़ा जा रहा था. जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तब उनके द्वारा मारपीट की गयी है. इस दौरान उन लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष के लोगों ने लोथू पासवान, अमित पासवान, सूरज पासवान, राम पुकार पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, विक्रम पासवान सहित एक दर्जन के करीब लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. इधर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस आवेदन दिये जाने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.

दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायल

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के मिसीर मनियड्डा गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से तीन सहित पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में एक पक्ष से सुधीर सिंह व आंनद कुमार तथा दूसरे पक्ष से सुमित कुमार, डॉली देवी व दीक्षा कुमारी शामिल हैं. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें