चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत फरियताडीह गांव के दर्जनों लोगों ने हिरनाटांड़ गांव निवासी फूलदेव यादव पर सर्वे सड़क पर घर बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, मंगलवार को प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी को एक सौ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बीच सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि मौजा फरियताडीह में खेसरा संख्या 267 के बीचो बीच सर्वे सड़क है. इस सर्वे सड़क पर नैयाडीह गांव निवासी शूकर यादव एवं लालजीत यादव के मदद से हिरनाटांड़ गांव निवासी फूलदेव यादव पिता स्व विशो यादव घर बना रहा है. बीच सड़क पर निर्माण कार्य कर देने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इससे संबंधित आवेदन चकाई अंचलाधिकारी को दिया गया था. लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में उक्त सड़क की मापी भी करायी गयी थी. मापी में भी यह स्पष्ट हो गया कि मकान निर्माण का कार्य सर्वे सड़क में ही हो रहा है. साथ ही उक्त सड़क पर ग्रामीण आपसी चंदा कर मिट्टी भरवाकर सड़क बनवा रहे हैं. लेकिन बीच सड़क पर निर्माण कार्य किए जाने के कारण सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख से बीच रस्ते पर बने अवैध निर्माण कार्य को हटवाने की मांग की है ताकि आवागमन निर्बाध रूप से हो सके. वहीं इस संबंध में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि सर्वे सड़क पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करना गलत है. साथ ही ग्रामीण द्वारा इससे संबंधित आवेदन एक वर्ष पूर्व अंचलाधिकारी को देने के बाबजूद अबतक कार्रवाई नहीं होना भी दुखद है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी जाएगी. साथ ही अवैध निर्माण कार्य को हटाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर ग्रामीण गुजा दास, ब्रह्मदेव दास, गोपाल दास, विजय दास, मुंशी दास, नकुल दास, सुगदेव दास, मिथुन दास, तुलसी दास, नीतीश कुमार, दिलीप दास, दुखन दास, बच्चू दास, गणेश दास, मुकेश दास, दामोदर दास, उमेश दास, लखन दास, विजय दास, ललन कुमार, तारणी दास, मेघलाल दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

