बरहट. मलयपुर थाना पुलिस ने शनिवार को छह बोतल शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के महोलिया गांव निवासी सतीश कुमार पिता चरित पासवान तथा कजरा थाना क्षेत्र के निवासी पुनाडीह गांव निवासी रोहित कुमार पिता भीम यादव है. जानकारी के अनुसार मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक एक दो पहिया वाहन से शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. इस पर थानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु एसआइ पंकज कुमार को दल बल के साथ कटौना मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी दौरान गिद्धौर की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखा. पुलिस की गाड़ी देख दोनों बाइक को पीछे घुमा कर भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया. जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से छह बोतल शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दाेनों को गिरफ्तार कर थाना लाया. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

