27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चिलखारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं एक युवती को मौत हो गयी.

चंद्रमंडीह-चकाई. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चिलखारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं एक युवती को मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतक महिला की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिलखारी गांव निवासी जुगल ठाकुर की 65 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी के रूप में की गयी है. जबकि मृत युवती झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरकोलिया गांव निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी थी. जानकारी देते हुए मृत महिला के परिजनों ने बताया कि महिला सुबह शौच के लिए जाने के क्रम में सड़क पार कर रही थी. तभी चतरो की ओर से आ रही बाइक महिला को ठोकर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी युवती के नाक एवं कान में गंभीर चोट आई. जबकि महिला का दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बाइक चालक युवक को हल्की चोट आयी. इधर घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों के मदद से गंभीर रूप से घायल महिला एवं युवती को इलाज के लिए गिरिडीह स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद से चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

सड़क दुघर्टना में एक युवक की हुई मौत, मातम

जमुई. जमुई-झाझा मुख्य मार्ग के कटौना गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में.एक बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गया और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया. मृतक गादी कटौना गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र सुमन कुमार है. बताया जाता है कि सुमन अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जमुई आया था. जहां से लौटने के दौरान कटौना गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मारते हुये फरार हो गया. इस टक्कर में पीछे बैठे सुमन कुमार बाइक से सड़क पर गिर पड़ा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए फरार हो गया. रात्रि गश्त कर रहे मलयपुर थाना की पुलिस द्वारा युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक चालक को हल्की चोट आयी है. युवक की मौत के बाद परिजन में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.

टोटो पलटा,चालक घायलजमुई. गिद्धौर-गरसंडा मुख्य मार्ग स्थित कोलहुआ गांव के समीप तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक नगरपरिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ला निवासी बलराम घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें