सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

सोनो-झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजाना गांव के समीप शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
झाझा. सोनो-झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजाना गांव के समीप शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान हथिया पंचायत की शैर गांव निवासी दबेश ठाकुर और गोलकीआम गांव निवासी मुसो मंडल के रूप में हुई है. घायल राजमिस्त्री दबेश ठाकुर ने बताया कि वे दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी जरूरी काम से सोहजाना चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी बाइक का हैंडल उनकी बाइक से टकरा गया. इस कारण हमलोग गिरकर घायल हो गये. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




