जमुई. जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर रविवार को शहीद दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. उपस्थित बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मांग करते हुए कहा कि देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के अलावा सभी शहीद महापुरूषों के लिये जिले मुख्यालय में स्मारक चिन्ह होना चाहिये. आज के युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में स्मरण होता रहे. वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह प्रताप अखबार के पत्रकार थे जबकि सुखदेव वंदे मातरम अखबार के पत्रकार रहे. देश को आजादी दिलाने को लेकर इन्होंने युवा अवस्था में ही अपनी कुर्बानी दे दिया. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, महासचिव अमित कुमार, वरीय अधिवक्ता डा मासूम रजा, डॉ विशाल आनंद सिंह, डॉ नेहा सिंह, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह अशोक कुमार सिन्हा, अधिवक्ता मनोज सिंह, अधिवक्ता प्रवीण चंद्रा, नितेश्वर आजाद, अधिवक्ता रूपेश सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है