चकाई . बरमोरिया पंचायत के मंझलाडीह व पन्ना गांव की दो दर्जन से अधिक आदिवासी महिलाओं ने गुरुवार को तीन महीने से राशन नहीं मिलने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय स्थित एमओ कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने डीलर गोपाल मंडल पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. लाभुक बोडिंग किस्कू, सुनीता हासदा, बड़की किस्कू, सुनीता हैंबरम, बड़की हासदा, मरसेला मरांडी, नीलमणि हासदा, बड़की हैंबरम, सविता सोरेन, छुटकी मरांडी सहित कई महिलाओं ने बताया कि तीन माह से वे लगातार डीलर के पास जाती रही हैं, लेकिन हर बार “आवंटन नहीं आया” कहकर लौटा दिया जाता है. महिलाओं का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और लंबे समय से राशन न मिलने से घरों में भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. महिलाओं के पहुंचने पर एमओ कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसके बाद महिलाओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. बाद में उन्होंने लिखित आवेदन कार्यालय में जमा किया. एमओ मुकेश कुमार ने बताया कि संबंधित डीलर पहले से ही निलंबित है. ऐसे में इन लाभुकों को वैकल्पिक रूप से डीलर गोपाल मंडल के पास टैग किया गया है, लेकिन नयी टैगिंग के लिए आवंटन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ था. इसी कारण लाभुकों को राशन नहीं मिल सका. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस माह से आवंटन उपलब्ध होते ही सभी लाभुकों को नियमित रूप से राशन मिलना शुरू हो जायेगा. महिलाएं कार्यालय आयी थीं, उन्हें पूरी जानकारी देकर आश्वस्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

