10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट कर तीन लोगों को किया घायल, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनियां गांव निवासी गोपाल कुमार तांती पिता स्व दीनदयाल तांती ने चार लोगों पर रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनियां गांव निवासी गोपाल कुमार तांती पिता स्व दीनदयाल तांती ने चार लोगों पर रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में गोपाल ने कहा है कि वे विराजपुर स्थित प्रदीप तांती की दुकान पर सामान लेने गये थे. वहां सिमुलतला थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी सुनील दास पिता लेखो दास, नौकासार गांव निवासी राजो दास पिता तिलक दास, सूरज दास पिता तेजो दास, राजू दास पिता स्व जगदीश दास एवं चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ठाढी नोनियातरी गांव निवासी शिवम दास पिता स्व छोटन दास अपने-अपने हाथ में लोहे का रॉड, तलवार, चाकू, लाठी लेकर विराजपुर मोड़ के पास स्थित प्रदीप तांती के दुकान के पास बैठे थे. सभी लोग गाली गलौज करने लगे. शिवम दास ने कहा कि 50 हजार रुपये रंगदारी अभी तक नहीं दी है इसलिए आज नौकरी से छुट्टी लेकर तुमको जान से मारने आये हैं. इतना बोलकर पिस्टल सीने में सटा दिया. जबकि सुनील दास पिस्टल के पीछे हिस्से से सिर पर वार कर दिया. इसके कारण सिर फट गया. उनलोगों ने गोपाल तांती के पैकेट में रखे 3 हजार रुपये भी छीन लिये. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel