झाझा. नाला का पानी सड़क पर बहाने के विवाद में हुई मारपीट में कई घायल हो गए. थाना क्षेत्र के चरघरा मुहल्ले में पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी. जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घायल की पहचान शकुंतला देवी और उसकी बेटी गुंजा कुमारी तो दूसरे पक्ष से घायल की पहचान निकिता कुमारी के रूप में हुई है. सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का इलाज किया. शकुंतला देवी ने बताया कि दूसरे के जमीन पर पानी बहा रहा था. तभी मनीष पासवान, नीतीश पासवान, अंकिता देवी सहित कुल 4-5 लोग गाली गलौज करते हुए पानी बहाने से रोकने लगा. जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट करने लगा. जिसके बाद हो-हल्ला सुनकर बेटी बचाने के लिए आई तो उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर चलाकर हम दोनों को घायल कर दिया. घायल निकिता ने बताया कि पहले पक्ष के मां-बेटी ने पहले पानी बहाने को लेकर विवाद करते हुए मुझ पर ईंट से मारकर घायल कर दिया. शरीर में कई जगहों पर दांत काट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है