चंद्रमंडीह . बिचकोड़वा पुलिस द्वारा शराबियों के विरुद्ध लगातार चलाए गए एक अभियान के तहत बीते शनिवार रात्रि थाना क्षेत्र के दलनीडीह मोड़ के समीप शराब के नशे में हो-हल्ला करते तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम गस्ती के दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति दलनीडीह मोड़ के पास हंगामा कर रहे है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस वाहन के वहां पहुंचते ही शराब के नशे में धुत तीन व्यक्ति भागने लगा. जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ कर थाना लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के दुलमपुर निवासी भीम राय, मनोज राय तथा करण साह के रूप में हुई है. थाने लाकर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जब जांच की गई तो सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है