चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबूटिया गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात्रि एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने लगभग 70 हजार रुपया नकद समेत एक लाख से अधिक मूल्य के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी वीरेंद्र यादव पिता कामदेव यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़ा व कमरे में रखे 600 ग्राम चांदी के जेवरात, लगभग 25 किलो कांसा के बर्तन, कपड़ा व 40 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य सड़क के किनारे स्थित दूसरे घर में सोये थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इसके अतिरिक्त चोरों ने फाल्गुनी यादव के किराना दुकान से 30 हजार रुपये नकद सहित, सरसों तेल, साबुन व कई अन्य तरह के सामानों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने बगल में स्थित अनिल तांती के घर में भी प्रवेश किया, लेकिन वहां से कुछ भी ले जाने में सफल नहीं हुए. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बसबूटिया गांव पहुंची एवं मामले की छानबीन की. इस दौरान पीड़ित परिवार की निशानदेही पर गांव के ही एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं एक साथ तीन घरों को निशाने बनाये जाने से ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है