17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई रेलवे फाटक के पास लूप लाइन में होगा स्लीपर चेंज

दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड के जमुई रेलवे फाटक के समीप लूप लाइन में स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है.

जमुई. दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड के जमुई रेलवे फाटक के समीप लूप लाइन में स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है. इस कारण 15 से 17 अगस्त तक सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा. रेलवे अधिकारियों ने इसके लिए फाटक संख्या 46 टी के पास नोटिस चस्पा कर वाहन चालकों से दूसरे मार्ग का उपयोग करने की अपील की है. रेल पथ वरीय शाखा अभियंता तारकेश्वर यादव ने बताया कि लूप लाइन का स्लीपर डैमेज हो गया है. मुख्य लाइन पर कई सुपरफास्ट ट्रेनें 130 किमी की रफ्तार से गुजरती हैं, ऐसे में स्लीपर बदलना बेहद जरूरी हो गया है. कार्य को लेकर गुरुवार से ही सफाई शुरू कर दी गई है और युद्धस्तर पर मरम्मत जारी है. उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान फाटक से होकर गुजरने वाला परिवहन आधे भाग में ही संचालित होगा. पहले एक भाग का काम पूरा किया जाएगा, फिर दूसरे भाग पर कार्य होगा. काशन अवधि में इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनें 30 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेंगी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्यस्थल पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है. रेलवे ने बडे़ और छोटे सभी वाहनों को दूसरे रास्ते से ले जाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel