सिकंदरा. अंचल कार्यालय सिकंदरा पर इन दिनों गंदी छाया का असर पड़ गया है. इसके कारण अंचल कार्यालय का कार्य भी प्रभावित हो गया है. हालांकि ये बात सुनने में तो बेहद ही अजीब लगती है, लेकिन इसका दावा सिकंदरा अंचल के ही एक कर्मी ने किया है. दावा किया गया है कि गंदी छाया के असर के कारण अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी सही तरीके से कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को इस गंदी छाया के प्रकोप से मुक्त कराने के लिए ईश्वरीय इलाज की जरूरत बताते हुए कानपुर के करौली सरकार उर्फ बाबा संतोष सिंह भदौरिया के पास भेजे जाने को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी भेजा गया है. इसके बाद से ही सिकंदरा अंचल कार्यालय से विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया यह पत्र सुर्खियों में है. विदित हो कि सिकंदरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय ने शनिवार को अंचल कार्यालय सिकंदरा के पत्रांक 22 दिनांक 01-03-2025 में पत्र भेज कर अवगत कराया है कि अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी नियमानुसार सरकारी कार्य नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कर्मी समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने अंचल कर्मियों के इस रवैये के पीछे गंदी छाया का प्रकोप होने की बात कही है. वहीं गंदी छाया का प्रकोप हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला स्थित करौली सरकार उर्फ बाबा संतोष सिंह भदौरिया से ईश्वरीय चिकित्सा कराने की मांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव से की है. देखते ही देखते अंचल कार्यलय का ये पत्र सुर्खियाें में आ गया. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रभारी अंचल अधिकारी विश्वजीत कुमार ने सिकंदरा पहुंच कर प्रभारी प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय को फटकार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

