10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर इलेवन लखीसराय ने जगनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

मुख्यालय से सटे सिकेरीया खेल मैदान पर बुधवार को जगनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में अपने स्टार बल्लेबाज टोनी के शानदार शतक की बदौलत रामपुर 11 लखीसराय ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

-टोनी के शतक से मिली आसान जीत, बने मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज जमुई. मुख्यालय से सटे सिकेरीया खेल मैदान पर बुधवार को जगनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में अपने स्टार बल्लेबाज टोनी के शानदार शतक की बदौलत रामपुर 11 लखीसराय ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में टाॅस जीत कर रामपुर 11 लखीसराय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये. टोनी ने महज 42 गेंदों पर 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि निखिल ने अर्धशतक जमाते हुए 58 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेपी हॉस्पिटल की टीम की शुरुआत में लड़खड़ा गयी. हालांकि, शिवम किशोर ने 57 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. सिंटू यादव ने 22 रन और विक्की ने 12 रन बनाये. पूरी टीम 12.1 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गयी. रामपुर 11 लखीसराय की ओर से राजीव ने चार विकेट, बिट्टू ने तीन विकेट तथा टोनी ने दो विकेट झटके. इस तरह रामपुर 11 लखीसराय ने 86 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट में राजीव ठाकुर सर्वाधिक सात विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जमुई सदर प्रमुख अमित कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. इस अवसर पर रिंकू सिंह, दीपक सिंह, चंदन, अनिकेत केसरी, सौरभ कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे. मैच में अंपायर की भूमिका गौरव सिंह व मणिकांत सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी गुड्डू और जीतू सिंह ने संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel