जमुई . बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर समग्र सेवा की ओर से जिले के अति दुर्गम क्षेत्र चोरमारा में चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक रूप से पिछड़े बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में ममता कुमारी ने प्रथम, बेबी कुमारी ने द्वितीय और श्रुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में लक्ष्मण कुमार प्रथम, सिंटू कुमार द्वितीय तथा मिथुन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इसके अतिरिक्त म्यूजिकल चेयर रेस समेत कई मनोरंजक गतिविधियों भी आयोजित की गयी. समग्र सेवा संस्था के समन्वयक शशि भूषण कुमार ने कहा कि चोरमारा गांव आज भी शिक्षा, सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. गांव में केवल पांचवीं तक की पढ़ाई होती है, जिसके कारण अधिकतर बच्चे आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. समग्र सेवा द्वारा यहां कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए एजुकेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है, लेकिन बच्चों का नामांकन किसी सरकारी विद्यालय में नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव से 15 किलोमीटर के दायरे में कोई स्कूल उपलब्ध नहीं है और चारों ओर घने जंगल व पहाड़ होने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है. संस्था इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपस्थित सभी बच्चों को कलम और कॉपी वितरित की गयी. कार्यक्रम में काजल कुमारी, मुकेश कुमार, समेल हेंब्रम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनी कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

