10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली से घूमेगी विरासत की चाक, लोकल फॉर वोकल की ओर बढ़ंगे कुंभकार

ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को दस दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

चकाई . ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को दस दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लघु सुक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य कार्यालय पटना और ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन बेंद्रा में कार्यक्रम किया गया. ग्राम भारती के संचालक विमलेष कुमार ने इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समुदाय के लोग इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. प्रशिक्षण के उपरांत लाभुकों को निशुल्क विद्युत चालित चाक मशीन एवं प्रमाणपत्र वितरण किया जायेगा. खादी कमीशन पटना के प्रशिक्षक कुंदन कुमार और राजू कुमार ने विस्तार से कुंभकारी उद्योग की बारीकियों और लाभ के बारे में बताया. गुंज के अरुण उपाध्याय ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल फाॅर वोकल की दिशा में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. फैलो कुमार हर्षवर्धन ने ग्राम भारती और खादी ग्रामोद्योग आयोग के इस कार्यक्रम की उपयोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि आजकल रेलवे एवं अन्य कई संस्थान में मिट्टी के बर्तनों की मांग है. वहीं इसके निर्माण से उद्यमियों क़ो काफी लाभ मिलेगा. इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों ने मिट्टी का दीपक प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत किया. मालूम हो कि इस प्रशिक्षण में प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पंचायत बोगी बरमोरिया के बेंद्रा, हरला, खुटमों, लकरा, सिजुआ, सतपोखरा आदि गांव के सत्तर युवक-युवतियों को प्रशिक्षण एवं उपस्कर प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel