अलीगंज. गर्मी शुरू होते ही प्रखंड के कई गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इस भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. जलापूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को इस्लामनगर पंचायत के महादलित टोला एवं अल्पसंख्यक टोला सहित वार्ड संख्या 8 और 11 के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ अभिषेक भारती को आवेदन सौंपते हुए अविलंब समस्या के समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत कई जगहों पर जलमीनार का निर्माण हुआ, लेकिन कई वार्डों में अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. कहीं मोटर जल चुका है, कहीं जलमीनार की टंकी फट गयी है, तो कहीं पाइपलाइन टूटी हुई है. कई जगहों पर बोरिंग भी काम नहीं कर रहा है. वार्ड संख्या 8 में करीब तीन वर्षों से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह बंद है. स्थानीय सरपंच राजेश मालाकार ने बताया कि लगभग 100 घरों में लोग दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं. गरीब मजदूरों को रोजी-रोटी छोड़ पानी की जुगाड़ में समय गंवाना पड़ रहा है. कई बार पीएचडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन तक नहीं उठाया गया. ग्रामीणों द्वारा विधायक, जिलाधिकारी, पीएचडी विभाग और बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ धरना भी दिया गया था. इस बारे में बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि जलस्तर नीचे चले जाने से समस्या उत्पन्न हुई है. इस्लामनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और पीएचडी विभाग को जल्द समाधान हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मती कार्य शुरू कर जलापूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है