जमुई . साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को अपनी यात्रा सदर प्रखंड परिसर से निकाल कर नगरपरिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ला पहुंच फार्मेसी कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान मंच के सदस्यों ने गमहार, महुगुणी, नींबू, अनार, अमरूद और नीम के पौधे लगाये. इस दौरान मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भूल गया है. पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन तभी संभव है जब हर इकाई अपने स्वरूप में बनी रहे. प्रत्येक लोगो को पेड़ों की कटाई रोकने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं अजीत कुमार ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का संबंध शाश्वत है. पेड़-पौधे न केवल जीवन का आधार हैं बल्कि मनुष्य के अस्तित्व के सहचर भी हैं. हमें प्रकृति के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. मौके पर शेषनाथ राय, संदीप कुमार रंजन, बिरेंद्र कुमार, राहुल ऋतुराज, सिंटू कुमार, संजय कुमार सहित कॉलेज कर्मी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

