जमुई . खेल विभाग बिहार पटना, खेल प्राधिकरण बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल रग्बी बालक अंडर – 14,17,19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. यह प्रतियोगिता आगामी 19 दिसंबर तक चलेगी. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार चार दिवसीय रग्बी बालक खेल प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में मंगलवार को प्रथम दिवस प्रभारी जिला पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर, वरीय उप समाहर्ता -सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नागमणि कुमार वर्मा, जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी के संयुक्त करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था. प्रतियोगिता मैं बिहार राज्य के सभी नौ प्रमंडल की टीमों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नागमणि कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बिहार सरकार की नीति मेडल लाओ नौकरी पाओ है. प्रभारी समाहर्ता ने अपने वक्तव्य में खेल पर जोर देते हुए कहा की खेल केवल एक कला ही नहीं यह आपके सुनहरे भविष्य की एक कड़ी हो सकती है. प्रतियोगिता के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी, जमुई के शारीरिक शिक्षक एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मी सौरभ कुमार, मृत्युंजय कुमार शारीरिक शिक्षक, शिवपूजन शर्मा शारीरिक शिक्षक, सचिन कुमार, दिनेश कुमार शारीरिक शिक्षक, सिद्धांत कुमार प्रशिक्षक, ऋषु राज प्रशिक्षक, मो तल्हा अहमद प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

