12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित संसद भवन में बिहार की खेल सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की.

गिद्धौर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित संसद भवन में बिहार की खेल सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए गृह मंत्री को बधाई दी. भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार एवं विशेष रूप से जमुई जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर गंभीर व सार्थक चर्चा हुई. मंत्री श्रेयसी सिंह ने चुनावी जनसभा के दौरान जमुई जिले के बंगरडीह में आयोजित कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए घनबेरिया के सुप्रसिद्ध पेड़ा की चर्चा की और गृह मंत्री अमित शाह को पेड़ा खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. मुलाकात के क्रम में शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना, सड़क, स्वास्थ्य एवं रोजगार सृजन से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. मंत्री श्रेयसी सिंह ने जिले में विकास कार्यों को और गति देने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने सकारात्मक आश्वासन दिया. मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से बिहार, खासकर जमुई जिले का समग्र विकास सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिले में विकास की नयी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel