लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटिया बाजार स्थित एक निजी भवन में मंगलवार को रामनवमी पूजा को लेकर पूजा समिति पाड़ो मटिया के बैनर तले युवकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक में आगामी छह अप्रैल को होने वाली रामनवमी पूजा के मौके पर जुलूस सह शोभायात्रा निकाले जाने पर चर्चा की गई. बैठक में कहा गया की रामनवमी पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी पाड़ो के बदले मटिया से जुलूस सह शोभायात्रा निकाली जायेगी. लोगों ने बताया कि शोभायात्रा का एक मात्र उद्देश्य यह है कि हमारी नई पीढी अपने धर्म और संस्कृति से परिचित हो सके. बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर कई बिंदुओ पर चर्चा भी की गयी. कार्यक्रम को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें केनुहट केवली निवासी अनिल यादव को कार्यक्रम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही मटिया के सुरेंद्र कुमार यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे भोजहा के रवि रंजन सिंह को सचिव और सिंटू वर्णवाल को कोषाध्यक्ष तथा अमन वर्णवाल उप कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया. बैठक में रामनवमी के मौके पर मंदिर की सजावट से लेकर प्रसाद वितरण की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि रामनवमी के मौके पर मटिया से लेकर पाड़ो बाजार तक भगवा ध्वज लगाया जायेगा. बैठक में नयी कार्यकारिणी के गठन की भी चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में तय किया गया कि आगामी 20 मार्च को फिर दूसरी बैठक की जायेगी. इस मौके पर विशाल गोस्वामी, श्याम वर्णवाल, गुड्डू वर्णवाल, बिट्टू वर्णवाल, अनुपम कुमार, चिंटू वर्णवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है