जमुई. मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जाने वाली मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है. बताते चलें कि महाराजगंज से सदर अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है. इस गड्ढे के कारण ओटो, ई-रिक्शा तथा बाइक की सवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों से इस सड़क की अभिलंब मरम्मती करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

