झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोड़बा ग्राम में श्रीश्री 108 शिव परिवार सहित श्रीराम भक्त हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव पुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव को लेकर मंगलवार को एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा बोड़बा बाजार स्थित मंदिर से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए फूलडुब्बी नदी किनारे पहुंची. जहां विद्वान आचार्य ने जल पूजन कराया गया. जल पूजन के बाद सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्या एवं महिलाएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर शिव पार्वती की जय, सीताराम की जय, जय बजरंगबली समेत कई गगनभेदी नारे लगाते हुए झूमते गाते पुनः मंदिर स्थल पर पहुंचा. बोड़बा पंचायत मुखिया अशोक यादव, बुद्धदेव बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, पंकज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि 13 मई से 19 मई तक शिव परिवार, श्रीराम भक्त हनुमान जी के मूर्ती की प्राण-प्रतिष्ठा व शिव पुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी है. सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन पूजा-पाठ, हवन, भजन-कीर्तन के अलावा रासलीला, प्रवचन आदि का कार्यक्रम होगा. मुखिया श्री यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से न सिर्फ सामाजिक समरसता में बढ़ोतरी होती है, बल्कि वातावरण भक्तिमय होता है. मौके पर सैंकड़ों की तादाद में महिला व पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है