झाझा. मारपीट के बाद घायल किशोर की पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार देर संध्या को मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान बरमसिया गांव निवासी समर यादव का छोटा पुत्र मोहित कुमार यादव (17)के रूप में हुई है. किशोर की मौत से परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. मारपीट की घटना सोहजना में बीते 22 मई को हुई थी. सोमवार देर संध्या शव को बरमसिया गांव परिजन व ग्रामीणों ने पैदल थाना पहुंचकर बेटे के साथ हुई घटना पर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की. थाना में रोते-बिखलते मृतक के पिता समर यादव व चाचा दिनेश यादव ने बताया कि बीते 22 मई को मेरा बेटा मोहित रात्रि 9 बजे पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर वापस घर आ रहा था. सोहजना मोड़ रावत टोला के पास पहुंचा. उसी जगह के रहने वाले अरुण रावत का पुत्र रितिक रावत लोहे के रॉड से मोहित के सिर पर जान मारने की नीयत से मारा. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. बाइक पर मोहित के साथ बैठे मुन्ना मांझी ने घर में सूचना दी. हमलोग घटनास्थल पर पहुंचकर उसे उठाकर पटना पीएमसीएच में ले जाकर भर्ती करवाया. जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना को लेकर मोहित का भाई ने थाने में बीते 25 मई को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रितिक को नामजद बनाया था. इधर, थाना में मौजूद एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना की पूर्ण जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर रात्रि में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी. घटना को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को 25 मई को थाना में कांड संख्या 247/25 दर्ज हुआ था. इसमें एक को नामजद बनाया गया था. जो जांच की प्रक्रिया में चल रही थी. जांच के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आता है. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

