चकाई. चकाई बाजार निवासी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका माधुरी देवी का पुत्र गुलशन कुमार दुबे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर पूर्व विधान पार्षद ने गहरा दुःख जताया. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों क़ो सांत्वना देते हुए कहा कि जो भी सरकारी सहायता होगी उपलब्ध कराऊंगा. मालूम हो कि लगभग दो माह पूर्व गुलशन बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. रांची के रिम्स में ईलाज के क्रम में 13 मार्च क़ो उसकी मौत हो गयी. मौके पर संजय प्रसाद, भगवान राय, बिंदेश्वरी वर्मा आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

