21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए रोजेदार

पवित्र रमजान माह के मौके पर अल फतह कमेटी भछियार पठान टोली की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

जमुई. पवित्र रमजान माह के मौके पर अल फतह कमेटी भछियार पठान टोली की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस दावत-ए-इफ्तार में वार्ड नंबर 25 के रोज़ेदार शामिल होकर दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम को सफल बनाया. इफ्तार के बाद रोज़ेदारों ने देश की तरक्की और अमन की दुआ भी मांगी. इस अवसर पर हाफिज मो शमीम आलम ने कहा कि जो किसी रोजेदार को इफ्तार कराते है तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा है जितना शबाब रोजेदार के लिए है. उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है. साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है. रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए. इस महीने में कुरान- ए- पाक दुनिया में उतारी गयी थी. मौके पर मो इबरार आलम, सेक्रेटरी मो हासिम खान, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मो सोनू उर्फ़ सरफराज, मो सिराज आलम, मो गोल्डन खान, मो बिट्टू, मो बारिश एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel